Jain Terapanth News Official Website

सांप्रदायिक सौहार्द दिवस : सिलिगुड़ी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उद्घोषित एवं अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत समिति, सिलीगुडी एवं मारवाडी युवा मंच प्रोफेशनल शाखा के तत्वावधान में मुनि श्री डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार जी एवं सहयोगी मुनि श्रीपदम कुमार जी के सान्निध्य में स्थानीय तेरापंथ भवन में सुबह 9.00 बजे प्रारम्भ हुआ। नमस्कार महामंत्र से मुनिश्री द्वारा कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। अणुव्रत गीत अणुव्रत समिति द्वारा संगान किया गया। अणुव्रत आचार संहिता का वाचन अणुविभा के कार्यकारिणी सदस्य पत्रिका सम्प्रेषक श्रीमान सुभाष जी सिंघी द्वारा किया गया, स्वागत भाषण स्थानीय अणुव्रत समिति कि अध्यक्षा श्रीमती डिम्पल बोथरा एवं मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुडी प्रोफेशनल शाखा के अध्यक्ष श्रीमान नितिन जी गुप्ता द्वारा, विभिन समुदाय से पधारे हुए फादर सी एम पॉल वाईस प्रिन्सिपल सलेशियन कॉलेज, श्री जी एस होरा चार्टेड अकाउन्टेड, श्री सयद हुसैन प्रधानाचार्य बापू शिक्षा निकेतन, श्रीमती अर्चना शर्मा एच बी विद्यापिठ स्कूल, से सभी का खादा एवं मोमेन्टो दे के अभिनन्दन किया गया, सभी ने साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस पर अपने अपने विचार रखे। मुनि श्री डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार जी ने अपने वक्तव्य में अणुव्रत क्या है पर प्रकाश डाला एवं अणुव्रत के नियम जीवन में क्यों जरूरी हैं आज के समय को देखते हुए, अणुव्रत से युवा शक्ति जुडे अणुव्रत के नियमो को लेकर कैसे जीवन के आने वाले समय को सुरक्षित कर सकते है। सभी ने बहुत सुन्दर तरीके से साम्प्रदयिक सौहार्द कैसे बना सकते है एक-दूसरे धर्म जाति के लोगों के साथ अपने विचार रखे कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति अणुविभा के कार्यकारिणी सदस्य, महासभा से कार्यकारिणी सदस्य, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, महिला मण्डल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट, मन्जू माता सेवा ट्रस्ट, मर्यादा मैत्री भवन ट्रस्ट, महावीर इन्टरनेशन, महावीर जयन्ती टीम, वर्धमान एज्युकेशन ट्रस्ट, विश्वा फाऊण्डेशन, मारवाडी युवा मंच सिलिगुड़ी प्रोफेशनल शाखा के पदाधिकारी, अणुव्रत समिति के पदाधिकारी गण, सलाहकार गण, कार्यसमिति सदस्य एवं सदस्यों कि रही अच्छी उपस्थिति थी।
कार्यक्रम का कुशल संयोजन विकाश जी दस्सानी ने किया आभार ज्ञापन सुमित जी बंसल ने किया। अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह के साप्ताहिक कार्यक्रम संयोजक श्रीमान विकाश जी दस्सानी, सुमितजी बंसल, प्रशान्त श्रीमाल है, दिनाक २ अक्टुबर को सुबह 6ः00 बजे अहिंसा दिवस का आयोजन गुरुकुल स्कुल के बच्चों के साथ महानन्दा बचाओं अभियान के सदस्यों के साथ मिल कर किया जायेगा।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स