अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उद्घोषित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का राष्ट्रव्यापी आयोजन 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन में देश-भर में किया जा रहा है। अणुव्रत समिति सिलिगुड़ी ने आज अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह कार्यक्रम के लिए एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया 29.09.2024 रविवार को मुनि श्री डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार जी, सहयोगी मुनि श्री पदम कुमार जी के सानिध्य में तेरापंथ भवन में प्रेसवार्ता का कुशल संचालन अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के संयोजक विकास दस्सानी ने किया। स्वागत भाषण अणुव्रत समिति सिलिगुड़ी कि अध्यक्षा डिम्पल बोथरा ने किया। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह अणुव्रत समिति सिलिगुड़ी एवं मारवाड़ी युवा मंच सिलिगुड़ी प्रोफेशनल शाखा साथ मे मिल कर कर रही है कार्यक्रम मे संयोजक विकास दस्सानी सुमित बंसल सह-संयोजक प्रशान्त श्रीमाल है। उक्त कार्यक्रम 1 अक्टुबर, 2024 से 7 अक्टुबर 2024 तक चलेगा जिसमे जिसमें पहले दिन सांप्रदायिक सौहार्द दिवस दूसरे दिन अहिसा दिवस तीसरे दिन अणुव्रत प्रेरणा दिवस चौथे दिन पर्यावरण दिवस पांचवें दिन नशामुक्ति दिवस छठे दिन अनुशासन दिवस सातवें दिन जीवन विज्ञान दिवस के रूप में अलग-अलग जगह मनाया जाएगा। पहले दिन 1 अक्टूबर 2024 को साम्रदायिक साप्रदायिक सौहार्द का कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ भवन में डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार जी के सान्निध्य में मनाया जाएगा। मुनि श्री ने जनप्रतिनिधियों प्रेसवार्ता में उपस्थित मिडिया को अणुव्रत के बारे में बताया एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी दिया। आप सभी से निवेदन अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में आमजन भाग लें एवं लाभान्वित हो, ऐसा प्रयास रहेगा। अणुव्रत समिति के सलाहकार गण कार्यसमिति सदस्य पदाधिकारी एवं सदस्यों कि अच्छी उपस्थिति रही।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024