प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाऊंडेशन तेरापंथ भवन, कांदीवली में अष्ट दिवसीय शिविरार्थियों के साथ विशेष आयोजन साध्वी डॉ. मंगल प्रज्ञाजी के सान्निध्य में हुआ। साध्वी श्री अतुलयशाजी ने मंगल भावना प्रयोग के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की। सभी प्रेक्षा प्रशिक्षकों द्वारा प्रेक्षाध्यान गीत का संगान हुआ। कार्यक्रम का संचालन विमलाजी दुगड ने किया। तीन शिविरार्थियों ने अष्ट दिवसीय शिविर के पांचवें दिन अपने सुखद अनुभव सुनाए।म ुंबई कॉर्डिनेटर मीनाजी साभद्रा द्वारा प्रेक्षा फाऊंडेशन, प्रेक्षा इंटरनेशनल के विभिन्न ऑनलाइन ऑफलाइन कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
कल्याण वर्ष के अवसर पर परम् पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण के द्वारा दिए गए विशेष संदेश का वाचन श्रीमान वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमलजी दुगड द्वारा किया गया। साध्वीश्री राजुलप्रभाजी ने प्रेक्षाध्यान के बारे में जानकारी दी। साध्वीश्री सुदर्शन प्रभाजी ने दीर्घ श्वास प्रेक्षा का प्रयोग कराया। प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य केंद्र के डायरेक्टर दलपतजी सा बाबेल ने अपने विचार रखें और संयोजिका शायरा जी बैद ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।