1 अक्टूबर, 2024 भिवानी। अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के प्रथम दिन साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में के.एम. पब्लिक स्कूल में मनाया गया। मुनि पृथ्वीराज ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए साम्प्रदायिक सौहार्द अति आवश्यक है। सभी धर्मों का आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म आपस में वैर करना नहीं सिखाता। उन्होंने बच्चों को अणुव्रत के नियमों पर चलने की शिक्षा दी और कहा कि अणुव्रत की आचार संहिता में सभी समस्याओं का समाधान निहित है।
मुनि श्री ने बच्चों को नकल न करने, नशा न करने तथा अपनों से बड़ों का आदर करने की प्रेरणा दी। प्राचार्य रेणू सैनी ने मुनिश्री और अणुव्रत कार्यकर्ताओं का विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने पर आभार जताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रांगण में पॉजीटीव उर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम का संयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश बंसल ने किया। विद्यालय की छात्राओं ने अणुव्रत गीत प्रस्तुत किया। ब्रजेश आचार्य ने स्वागत वक्तव्य दिया। सुरेन्द्र जैन ने कहा कि अणुव्रत को अपनाकर बच्चे अच्छे नागरिक बन सकते हैं। इस अवसर पर नरेश बन्सल, वैजनाथ जैन, अमिता शर्मा, सारिका पण्डित सहित अनेक अणुव्रत कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024