Jain Terapanth News Official Website

मंथन कार्यशाला का आयोजन : मण्डिया

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक: 30 सितंबर, 2024 को साध्वी श्री संयमलताजी ठाना-4 के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद, मण्डिया द्वारा आयोजित ‘मंथन’ कार्यशाला का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में हुआ। मंगलाचरण वर्तमान तेयुप अध्यक्ष कमलेश गोखरू ने गीतिका द्वारा किया।
साध्वीश्री जी ने तेयुप, मण्डिया को मिलजुल कार्य करने की प्रेरणा दीं ओर कहा सभी पूर्व अध्यक्षों से अनुभव ले ओर सभी से सामंजस्य बना कर रखे। मण्डिया तेयुप के संस्थापक अध्यक्ष पारसमल जी गुंदेचा ने बताया कि हमें ‘मंथन’ जैसे आयाम को समय-समय पर करने चाहिये ताकि मण्डिया तेयुप सेवा , संस्कार ओर संगठन में ओर मज़बूती से आगे बढ़े, तेयुप के द्वितीय अध्यक्ष किशनजी आच्छा ने नेतृत्व के विकास मे चुनौतियां एवं संगठन की वितीय योजना पर अपनी बात रखते हुए कहा की नेतृत्व अच्छा हो तो सब आसान हो सकता है हमें अच्छे कार्यकर्ता तैयार करने होंगें एवं समाज मे अच्छी रूप रेखा के साथ जाएं, तो वितीय समस्या भी नही आयेगी। तृतीय अध्यक्ष किरण जी भंसाली ने परिषद् के सुव्यवस्थित कार्यक्रमों हेतु वितीय योजनाओं पर बात करते हुए कहा हमे समय समय पर अच्छे कार्य कर पारदर्शिता से हमे आगे बढ़ना चाहिए।
चतुर्थ अध्यक्ष श्री मुकेश जी गोखरू ने तेयुप कार्यों की गुणवत्ता पर अपना ध्यान कैसे केंद्रित करें, किशोर युवा एवं समाज के अन्य वर्गों हेतु कार्यक्रमों का आयोजन हो जिससे सभी वर्ग अपने पसंदीदा कार्य में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बना सकते है। पंचम अध्यक्ष श्री राकेश जी भंसाली षष्ठम अध्यक्ष जयंती लाल जी दक एवं सप्तम अध्यक्ष संदीप जी आच्छा ने संगठन को मजबूत कैसे बनाये एवं सदस्यों की सह-भागीता सुनिश्चित करने पर अपने विचार व्यक्त किये।
मण्डिया तेयुप के वर्तमान अध्यक्ष कमलेश गोखरू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मंथन के आयोजन फलस्वरूप सभी पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री के सहयोग से आनेवाले समय में तेयुप मण्डिया नव कीर्तिमान स्थापित करते हुए कार्यों को संपादित करेगा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार तेयुप मंत्री प्रदीप भंसाली ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स