Jain Terapanth News Official Website

नेत्रदान जागरूकता अभियान : पूर्वांचल-कोलकाता

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप के 60 बेमिसाल साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 30 सितंबर को नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के रूप में मना रही है। दिनांक 24.09.2024, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, पूर्वांचल कोलकाता में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेयुप पूर्वांचल कोलकाता द्वारा नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 20 लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, 3 लोगों ने कार्यक्रम के बाद फत् कोड के माध्यम से अपना नाम पंजीकृत किया।
एम.पी. बिरला आई क्लिनिक के आई ऑफिसर रमेश कुमार सिंह ने पीपीटी के माध्यम से आँखों की देखभाल और जागरूकता पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। उनके मार्गदर्शन से लोगों को अपनी आँखों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा मिली।
रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मृत्यु के बाद एक व्यक्ति के नेत्रदान से 4 लोगों को दृष्टि मिल सकती है। उन्होंने सभी को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया और फत् कोड के माध्यम से अपनी भागीदारी दर्ज कराने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अंत में तेयुप पूर्वांचल कोलकाता के उपाध्यक्ष द्वितीय नीरज बेंगानी ने परिषद के सेवा कार्यों की जानकारी साझा की, जिसमें अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की विभिन्न गतिविधियों और एटीडीसी एवं एएमएम सेवाओं का भी उल्लेख किया गया। उन्होंने रमेश कुमार सिंह को उनकी मूल्यवान जानकारी के लिए आभार प्रकट किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स