आमेट 30 सितंबर, 2024। आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रदत्त अणुव्रत का 75 वें वर्ष के अंतर्गत इस वर्ष का अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का प्रथम दिन तेरापंथ भवन में विराजित साध्वी श्री विशद प्रज्ञा जी ठाणा 4 व वर्धमान तपश्चार्य महासती साध्वीश्री जयमाला जी महारासाहब ठाणा 6 के सान्निध्य में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र व मंगलाचरण अणुव्रत समिति की बहनों द्वारा आचार्य तुलसी द्वारा रचित गीत ‘संयममय जीवन हो’ से किया गया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष यशवंत जी चोरडिया ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। साध्वी श्री विशद जी प्रज्ञा ने अपने मंगल उद्बोधन में ‘सांप्रदायिक सौहार्द दिवस’ पर प्रेरणादायक प्रवचन प्रदान किया। साध्वी श्रीचंदन बालाजी एंव साध्वीश्री विनीत जी प्रज्ञा ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। साध्वी श्री मनन यशा जी ने आचार्य श्री तुलसी के अवदानों से अवगत कराया।
इस अवसर पर स्थानकवासी समाज अध्यक्ष सुरेंद्र जी सूर्या एवं मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह जी मेहता ने भी अपने विचार प्रकट किये। अणुव्रत समिति अध्यक्षा रेणु जी छाजेड़ मंत्री अनीता जी छाजेड ने अपने सफल संयोजन से कार्यक्रम को सफल बनाया। स्थानक वासी समाज अध्यक्ष सुरेंद्र जी सूर्या, चातुर्मास व्यवस्था समिति अध्यक्ष ललित जी डांगी, मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह जी मेहता, श्याम लाल जी चंडालिया एवं पत्रकार अमित जी विजयवर्गीय का उपरना एवं साहित्य से सम्मान किया गया। मंचाशिल अतिथि देवेंद्र कुमार जी मेहता, मनसुखलाल जी बंम्ब, प्रवीण जी ओस्तवाल, राकेश जीहिरण भंवरलाल जी सरणोत, योगेश जी ढिलीवाल आदि ने स्थान ग्रहण किया। तेरापंथ सभा मंत्री मनोहर लाल जी पीतलिया ने साध्वी श्री के प्रति कृतज्ञता एंव बिराजित धर्म सभा का आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत समिति सदस्य रितु जी ढीलिवाल ने किया। अंत में साध्वीश्री विशद जी प्रज्ञा एवं साध्वी श्री जयमाला जी के मंगल पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया। सकल जैन श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024