Jain Terapanth News Official Website

मानव सेवा कार्य : लिलुआ

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद्, लिलुआ एवं तेरापंथ किशोर मंडल, लिलुआ द्वारा दिनांक 29.09.2024 को दोपहर 12.30 बजें से C.M.S.Girls Home, Hindmotor में लगभग 100 बच्चों में पौष्टिक आहार वितरण किया गया।
नमस्कार महामंत्र के संगान से कार्यक्रम को आरंभ किया गया तत्पश्चात सभी साथियों ने उत्साहपूर्वक बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण में सहयोग किया।
परिषद की ओर से मंत्री श्री जयंत घोड़ावत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के संयोजकों को साधुवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में उत्तरपाड़ा सभा के अध्यक्ष और तेयूप लिलुआ के सदस्य श्री निकेश सेठिया तेयुप लिलुआ के सलाहकार श्री विकाश पुगलिया, मंत्री श्री जयंत घोड़ावत, उपाध्यक्ष द्वितीय श्री विकाश बिनायकिया, कार्यकारणी सदस्य श्री अंकुश जैन, श्री दीपक बागरेचा, श्री आशीष चोपड़ा, श्री राहुल चोपड़ा, श्री बिक्रम दुधेड़िया, किशोर मंडल सह-संयोजक श्री हर्ष पारख और सदस्य श्री सुमित जैन ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इस कार्यक्रम को करवाने में श्री मनोज जी अग्रवाल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स