अभातेयुप का महत्वपूर्ण आयाम जैन संस्कार विधि जिसके अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, भुवनेश्वर ने दिनांक 30 सितंबर, 2024 को सामूहिक जन्मोत्सव एवं वैवाहिक वर्षगांठ का कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ भवन में जैन संस्कार विधि से संपादित किया। संस्कारक श्री विशाल जी दूगड़ ने नमस्कार महामंत्र के मंगल मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और विधिवत जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम संपन्न करवाया। संस्कारक ने जैन संस्कार विधि एवं मंगल भावना यंत्र की विस्तृत जानकारी से उपस्थित सभी को अवगत करवाया तथा मंगल भावना यंत्र की स्थापना करवाई। संस्कारक ने भेंट स्वरूप धारणा अनुसार आध्यात्मिक त्याग की सुंदर भेंट जन्मदिवस एवं वैवाहिक वर्षगांठ बनाने वाले सभी सदस्यों को प्रदान की और उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर संस्कारक को सम्मान दिया।
सभी का स्वागत तेयुप, उपाध्यक्ष ने किया एवं सभा मंत्री श्री वीरेंद्र जी बेताला ने उपस्थित सदस्यों के प्रति अपनी शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं व्यक्त की। आभार ज्ञापन संयोजक श्री मनीष जी जैन ने किया। मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024