तेरापंथ युवक परिषद, साउथ कोलकाता द्वारा एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। सर्वप्रथम सभी पूर्व अध्यक्ष एवम मंत्री का सम्मान तेयुप साउथ कोलकाता के पदाधिकारी द्वारा किया गया। संस्थापक अध्यक्ष श्री मनीष सेठिया, निवर्तमान अध्यक्ष श्री राकेश नाहटा, भूतपूर्व मंत्री श्री संदीप मनोत एवं श्री मोहित दुगड़ संग कलकत्ता परिषद के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री पारस बांठिया ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने अपने विचार रखे। जिसमें मुख्य रूप से संगठन की मजबूती और विस्तार के विषय में नये सदस्यों को जोड़ना, पुराने सदस्यों को सक्रिय करना, सभी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा समाज तक पहुंचाना, आभातेयुप द्वारा निर्देशित आयाम एवं कार्यक्रमों को कैसे बेहतर बनाना इस पर चर्चा की गई।
परिषद के अध्यक्ष श्री मोहित बैद ने कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों का स्वागत किया और मंत्री श्री कुलदीप लूनिया ने अंत में आभार ज्ञापन किया। मंथन कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष श्री बिनोद जी चोरडिया, मंत्री श्री कमल जी कोचर, उपाध्यक्ष श्री बिजय बावलिया, सह-मंत्री श्री मनोज दुगड़ की गरिमामयी उपस्तिथि रही।