Jain Terapanth News Official Website

मंथन: कल, आज और कल : पाली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक: 28.9.2024 शनिवार को तेरापंथ भवन, मंडिया रोड, पाली में ’मंथन: कल, आज और कल’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई। तेयुप, पाली अध्यक्ष विपिन बांठिया ने कार्यक्रम में उपस्थित महासभा सदस्य, अभातेयुप साथी, तेयुप पूर्व अध्यक्ष, तेयुप पूर्व मंत्री, तेयुप पूर्व कार्यकर्ता का स्वागत-अभिनंदन किया।
सभी तेयुप पूर्व कार्यकर्ता ने अपने सुझाव दिए एवं ’अभातेयुप’ द्वारा निर्देशित कार्य को पूर्ण निष्ठा से करने की, और ’धर्म संघ’ को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने की सलाह दी। जिसमें अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संचालित आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल जो शिक्षा के क्षेत्र में, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर जों की चिकित्सा के क्षेत्र में स्थानीय तेयुप की सहभागिता से कार्यरत है जिसके प्रभारी भी अभातेयुप नियुक्त रहते है, ये सभी जानकारी राज्य प्रभारी नें दी एवं दूसरे सुझाव व्यसन, नशा-मुक्ति के संदर्भ में कार्य करें साथ ही अन्य अनेक सुझाव साझा किया। इस कार्यक्रम में पुरे प्रबंध मंडल के साथ कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।
मंत्री पीयूष चोपड़ा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। ये जानकारी तेरापंथ युवक परिषद के मीडिया प्रभारी दिनेश बांठिया ने दी। तेयुप अध्यक्ष ने सभी अतिथि व पूर्व अध्यकक्षो का एवं सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स