अभातेयुप के त्रिआयाम सेवा, संस्कार, संगठन उसमें से एक मुख्य आयाम सेवा के क्षेत्र में नेत्रदान महादान इसी क्रम में अभातेयुप द्वारा निर्देशित उनकी स्थानीय परिषदों द्वारा पूरे भारतवर्ष में नेत्रदान जागरूकता अभियान रैली का आयोजन हो रहा है।
तेयुप, गाँधीनगर-दिल्ली व टीकेएम गाँधीनगर-दिल्ली द्वारा आयोजित इस नेत्रदान जागरूकता अभियान रैली का आयोजन 30.09.24, सोमवार प्रातः 08.21 पर छाछी बिल्डिंग, लाल क्वार्टर मार्केट, दिल्ली जूस, कुमार पावभाजी के रास्ते होते हुए तेरापंथ भवन विकास मंच पहुँची।
नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ रैली का शुभारंभ हुआ। रैली का मुख्य उद्देश्य जन-जन में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाकर दृष्टिविहीन व्यक्तियों को रोशनी पाने में सहायक बनने के लिए प्रेरित करना था।
तेयुप गाँधीनगर-दिल्ली का ये सौभाग्य रहा कि इस पूरी लगभग 1.50 किलोमीटर की रैली में कृष्णानगर क्षेत्र के लोकप्रिय निगम पार्षद श्री संदीप कपूर जी युवाओं के साथ चले। साथ ही इस रैली व इस आयाम की सराहना करते हुए सभी को यही प्रेरणा दी कि ज्यादा से ज्यादा इस अभियान से जुड़े व संकल्प पत्र भरे। अध्यक्ष श्री अशोक सिंघी ने रैली में पधारें हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए इस नेत्रदान अभियान में ज्यादा से ज्यादा जुड़े ऐसी मंगलकामना की। नेत्रदान प्रभारी श्री हेमराज राखेचा ने रैली में पधारें हुए सभी का आभार ज्ञापन किया। इस रैली को सफल बनाने में रैली संयोजक श्री अंकित सुराणा, श्री ऋषभ बैद व श्री ऋषभ सेठिया का विशेष श्रम रहा। साथ ही तेयुप के सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की मेहनत भी रंग लाई। इस रैली में विकास मंच अध्यक्ष श्री दीपचंद सुराणा, अभातेयुप प्रवत्ति सलाहकार श्री जतन श्यामशुखा, तेयुप परामर्शक श्री संजय कोटेचा, तेयुप उपाध्यक्ष-1 श्री क्रांति बरड़िया, उपाध्यक्ष-2 श्री अंकित श्यामसुखा, मंत्री श्री प्रकाश सुराणा, सहमंत्री-1 श्री शिवम छलाणी, सहमंत्री-2 श्री राज कुंडलिया, कोषाध्यक्ष श्री हनुमान बोथरा, टीकेएम सहप्रभारी श्री सौरभ सिंघी, टीकेएम संयोजक श्री हिमांशु पूगलिया व तेयुप के युवा साथियों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों की अच्छी संख्या में गरिमामयी उपस्थिति रही। इस रैली व सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रायोजक हमारें परामर्शक श्री धनेश डूंगरवाल व श्री संजय कोटेचा का तेयुप गाँधीनगर-दिल्ली हार्दिक आभार प्रकट करती है।