प्रेक्षावाहिनी सिकंदराबाद, प्रेक्षावाहिनी हिमायतनगर हैदराबाद के अंर्तगत डी.वी.कॉलोनी तेरापंथ भवन सिकंदराबाद में शासनश्री साध्वी श्री शिवमालाजी आदि ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष का शुभारंभ हुआ। प्रेक्षाध्यान गीत का संगान प्रेक्षा प्रशिक्षिकाओं, संवाहकों, सह-संवाहक एवं प्रेक्षा साधकों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
प्रेक्षाध्यान शिविर, ऑनलाइन कार्यशाला की जानकारी और प्रेक्षा मेडिटेशन एप के बारे में साउथ जोन की ऑफलाइन कोर्डिनेटर प्रेक्षा प्रशिक्षिका श्रीमती डिंपल जी बैद ने दी। प्रेक्षाध्यान पर शासनश्री साध्वीश्री शिवमालाजी का प्रभावी प्रवचन हुआ। साध्वी अमितरेखा जी ने प्रेक्षाध्यान व ध्यान की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किये।
साध्वीश्री अर्हमप्रभा जी ने ध्यान कैसे करें व ध्यान में आलंबन किसका लेना चाहिए। इस विषय पर विस्तार से बताया। महासभा प्रभारी श्री लक्ष्मीपतजी बैद ने प्रेक्षाध्यान पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संयोजन प्रेक्षावाहिनी हिमायतनगर की संवाहक प्रेम संचेती ने किया। आभार ज्ञापन प्रेक्षा प्रशिक्षिका श्रीमती पूजा पटावरी ने किया।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024