अभातेयुप के गरिमामय 60 वर्ष पूर्ण होने के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, लिलुआ द्वारा नेत्रदान जागरूकता अभियान के तहत 29.09.24 रविवार को उत्तरपाड़ा ज्ञानशाला में तेयुप, लिलुआ के नेत्रदान प्रभारी श्री अंकुश छाजेड़ (जैन) ने बच्चों और प्रशिक्षिकाओं को नेत्रदान के बारे में विस्तार से समझाया एवं सभी की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
उत्तरपाड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री निकेश सेठिया ने अपना वक्तव्य रखते हुए यह आश्वासन दिया कि वे भी अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा नेत्रदान के बारे में अवगत कराएंगे।
इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष श्री अमित बांठिया उत्तरपाड़ा सभा के अध्यक्ष और तेयूप लिलुआ के सदस्य श्री निकेश सेठिया, मंत्री श्री जयंत घोड़ावत, कार्यकारणी सदस्य श्री आशीष चोपड़ा, श्री दीपक बागरेचा, श्री अंकुश छाजेड़, श्री मानव बैद और श्री राहुल जी चोपड़ा और ज्ञानशाला की 2 प्रशिक्षिका’ की विशेष उपस्थिति रही।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024