अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, साउथ कोलकाता द्वारा एवं हेल्थ प्वाइंट क्लीनिक के सहयोग से दिनांक 15.09.2024, रविवार को प्रातः 9 बजे से तेरापंथ भवन, साउथ कोलकाता, में निशुल्क ऑर्थाेपेडिक एवं बोन डेंसिटी टेस्ट कैंप का आयोजन किया।
सर्वप्रथम सामूहिक नमस्कार महामंत्र का जप हुआ तत्पश्चात कैंप प्रारंभ किया गया। तेयुप साउथ कोलकाता के अध्यक्ष श्री मोहित बैद, मंत्री श्री कुलदीप लूनिया, साउथ सभा के अध्यक्ष श्री बिनोद चोरडिया, मंत्री श्री कमल कोचर, साउथ सभा से श्री रतनलाल सेठिया, श्री तरुण सेठिया, श्री अजय कोचर, कार्यकारिणी एवम कार्यसमिति सदस्य की विशेष उपस्थिति रही। ऑर्थाेपेडिक कैंप को सफल बनाने में डॉक्टर सौविक पॉल (AIIMS) एवम हेल्थ प्वाइंट क्लीनिक से डॉक्टर राकेश जी बिनायकिया का सराहनीय श्रम रहा। कुल 45 लोगों ने रजिट्रेशन करवाए और 42 लोगो की जांच हुई।
इस कैंप के सुचारु रूप से चलने में पर्यवेक्षक श्री रोहित बैद एवम सयोजक श्री पारस नाहटा, श्री संदीप मनोत, श्री जय चोरडिया की अहम भूमिका रही। तेयुप के कुल 10 सदस्यों ने सहभागिता दर्ज कराई ।