तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा संचालित आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, डेंटल एवं आई केयर द्वारा स्पर्श ट्रस्ट आगनवाड़ी सेंटर गोरीपल्या में रह रहे 3 से 7 वर्ष की आयु के 20 बच्चों का होमोग्लोबिन टेस्ट निशुल्क करवाया गया। प्रभारी श्री नरेश बांठिया ने जानकारी दी कि आगनवाड़ी सेंटर से उनके पास फोन आया कि वह लोग वहाँ के बच्चों का होमोग्लोबिन टेस्ट करवाना चाहते हैं। एटीडीसी द्वारा इस कार्य को निशुल्क करवा दिया। सेंटर के केयर टेकर ने तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर को इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
