अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित VISION FOR VISIONLESS मानवता को समर्पित एक महाअभियान जो दृष्टिहिन के अंधकारमय जीवन में उजाले की एक किरण बना सकता है, इसका प्रचार-प्रसार करते हुए तेरापंथ युवक परिषद् पाली ने अनुव्रत नगर में जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित जैन स्नेह मिलन मे नेत्रदान जागरूकता अभियान का आयोजन अनुव्रत समिति के साथ सयुंक्त किया गया। वहा पे 53 व्यक्तिओं ने नेत्रदान का संकल्प लिया, साथ ही साथ वहा आए होमगार्ड पुलिस-प्रशासन के कर्मचरियों ने भी नेत्रदान का संकल्प लिया। मेले में आये हुए स्थानीय लोगों से वार्तालाप करते हुए नेत्रदान कब, कौन, कैसे कर सकते है एवं नेत्रदान के पश्चात कैसे उन नेत्रों का उपयोग होता है इसकी विस्तृत जानकारी परिषद सदस्यों द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर आए पाली जिला कलेक्टर आईएन मंत्री मेला प्रांगण में आए प्रशासनिक आधिकारि एवं सामजिक संगठन ने तेयुप सदस्यों के इस आयाम की खूब-खूब सराहना की।
अधिक जानकारी के लिए इस नंबर संपर्क करे 9314036206 इस अवसर पर नेत्रदान राज्य प्रभारी रोशन नाहर, तेयुप सहमंत्री अरिहंत सुन्देचा, पाली प्रभारी, हंसमुख बांठिया, अनुव्रत समिति अध्यक्ष सुबुधि समदडीया सुरेंद्र दुग्गड, दिनेश बांठिया, तेयुप अध्यक्ष विपिन बांठिया मेले में नेत्रदान जागरूकता महाअभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024