Jain Terapanth News Official Website

मंथन: कल, आज और कल कार्यक्रम का आयोजन : उधना

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 60 साल बेमिसाल की ऐतिहासिक यात्रा के अंतर्गत अभातेयुप द्वारा स्थानीय परिषदों में मंथन (कल, आज और कल) कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में, तेरापंथ युवक परिषद, उधना ने 22 सितंबर, रविवार को विशेष मंथन (कल, आज और कल) कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उधना के सभी पूर्व अध्यक्षों और पूर्व मंत्रियों का स्नेहिल सम्मान किया गया।
अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयेश जी मेहता, उधना शाखा प्रभारी श्री कुलदीप जी कोठारी, तेरापंथ युवक परिषद उधना के अध्यक्ष श्री गौतम जी आंचलिया और उधना तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री निर्मल जी चपलोत, साथ ही महासभा की ओर से श्री लक्ष्मीलाल जी बाफना, श्री अनिल ने चंडालिया और श्री संपत जी आंचलिया की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
साथ ही, जेटीएन परिवार से श्री पवन जी फूलफगर और अभातेयुप परिवार से सरगम सलाहकार श्री सुनील जी चंडालिया, श्री उत्कर्ष जी खाब्या, श्री मनीष जी दक, श्री अमित जी गन्ना, श्री ज्ञान जी दुगड़, श्री संजय वैदमुथा और अनुव्रत समिति ग्रेटर सूरत से श्री विमल जी लोढ़ा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस आयोजन को गौरवपूर्ण बना दिया।
मंथन के दौरान इस पर विचार-विमर्श किया गया कि तेरापंथ युवक परिषद, उधना को किस दिशा में आगे बढ़ाना है और संगठन को नई ऊंचाइयों तक कैसे पहुंचाया जा सकता है। आयोजन में जोश, विचारशीलता और संकल्प का अद्भुत माहौल रहा। कार्यक्रम का संयोजन मंत्री श्री अर्पित नाहर ने बड़े अच्छे ढंग से किया। इसके साथ ही, उधना की युवा शक्ति ने इस ऐतिहासिक चर्चा का हिस्सा बनकर इसे और भी यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक श्री अनिल जी सिंघवी ने आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स