Jain Terapanth News Official Website

मंथन: कल-आज-कल कार्यक्रम आयोजन : काजुपाड़ा-मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद, काजुपाड़ा द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में मंथन: कल आज और कल) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। तेयुप अध्यक्ष नरेशजी परगरिया ने मंथन कार्यक्रम के बारे में समझाया। सभी पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री ने इस कार्यक्रम की
सराहना की। सभी ने अपने अपने विचार रखे। जिसमें मुख्य रूप से नये सदस्यों की सक्रियता बढाना, पुराने सदस्यों को फिर से जोडने का प्रयास करना, सभी सामाजिक कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा सोसियल मीडिया में प्रस्तुत करना था।
कार्यक्रमो को बेहतर बनाने के लिए रचनात्मक तत्व जोडना, आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ मनोहरलाल जी चण्डालिया, बाबूलालजी सिंघवी के साथ-साथ में राकेश चौधरी, महावीर जी चौधरी, अखिलेश जी चौधरी, संजय जी चौधरी, पंकज जी चंडालिया हिम्मत जी कोठारी,
अंकुर जी सिंघवी, प्रदीप जी डुंगरवाल, जयदीपजी बोथरा, की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स