अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा दिनांक 22 सितंबर, 2024 को मंथन: कल आज और कल कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन चलथान में किया गया। वर्तमान तेयुप टीम ने पधारे हुए पूर्व अध्यक्ष एवम मंत्री गण का खेश से स्वागत किया। वर्तमान अध्यक्ष श्री दीपक खाब्या ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की और श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कर अपना स्वागत वक्तव्य दिया। वर्तमान मंत्री श्री राकेश लोढ़ा ने कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में पूर्व तेयुप अध्यक्ष श्री प्रकाश नौलखा वर्तमान अभा तेयुप सदस्य और पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान दुगड़ श्री राकेश दक एवं पूर्व मंत्री तथा वर्तमान सभा अध्यक्ष श्री विनोद खाब्या पूर्व मंत्री श्री बिपीन पितलिया श्री दिनेश गांधी एवं तेयुप की समस्त कार्यकारणी टीम की उपस्थिति रही।
श्री विनोद खाब्या जो भी सदस्य अभी तक तेयुप से नही जुड़े है उन्हे जोड़ने का सुझाव दिया साथ ही तेयुप को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया और तेयुप के प्रति मंगलकामना प्रेषित की। श्री प्रकाश नौलखा ने भी अपने अनुभव बताते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की और कहा की वे तेयुप, चलथन का सहयोग करने के लिए सदेव तैयार है। श्री ज्ञान दुगड़ ने वर्तमान टीम से संगठन यात्रा कर संगठन को मजबूत बनाने की बात की और साथ ही कुछ बड़े आयाम करने की प्रेरणा दी साथ ही फिट युवा हिट युवा कार्यक्रम को सुचारू रूप से शुरू करने का सुझाव दिया श्री राकेश दक ने तेयुप साथियों के व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया और साथ ही ये कैसे किया जा सकता है उसकी भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने फिट युवा हिट युवा के संदर्भ में श्री ज्ञान दुगड़ का समर्थन किया और कहा की इस कार्यक्रम के अंतर्गत हम कॉन्फिडेंट स्पीकिंग और स्टेज फियर को दूर करने का प्रयास भी कर सकते है । श्री बिपीन पितलिया ने तेयुप साथियों में नया जोश भरने और कहीं कोई उदासीनता, निरसता हो तो उसे दूर करने की बात की। उन्होंने कहा सभी साथियों के विचार जानने चाहिए और सबकी रुचि के अनुसार कोई उपक्रम शुरू करना चाहिए जिससे तेयुप के प्रति सभी साथियों का आकर्षण बड़े और आपसी सौहार्द में भी अभिवृद्धि हो। श्री दिनेश गांधी ने भी अपने अनुभव बताए और तेयुप के प्रति मंगलकामना प्रेषित की और कहा की वे हमेशा तेयुप के साथ है।
सभी तेयुप सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और तेयुप के हर कार्य, हर आयाम को पूरे जोश के साथ साकार करने इच्छा व्यक्त की। आभार ज्ञापन सहमंत्री श्री कमलेश बिरानी ने किया। विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।