दादा संग पोते का जन्मोत्सव एक साथ मना। मंगल मंत्रोच्चार व मंगल भावों के साथ दिनांक 17.09.24 मंगलवार आगरिया/वाकोला (सांताक्रुज) निवासी श्री उत्तम चंदजी स्व. श्री धनराजजी चोरड़िया व पौत्र श्री रेनित (पुत्र: श्रीमती सरोज ओमप्रकाशजी, पौत्र: श्रीमती कैलाशदेवी पारसमलजी) का जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री राजेश चौधरी, श्री मुकेश मादरेचा, श्री किरण परमार, श्री पवन बाफना द्वारा संपादित करवाया गया।
मंगल भावना पत्रक भेंट, त्याग, प्रत्याख्यान व मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। विशेष: श्री ओमप्रकाशजी वर्तमान में तेयुप, सांताक्रुज के मंत्री पद रहते हुए अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। संघ समर्पित चोरड़िया परिवार के प्रति शुभांशा।
