Jain Terapanth News Official Website

मंथन: कल आज और कल कार्यक्रम : एच.बी.एस.टी, हनुमंतनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तथा तेरापंथ युवक परिषद (एचबीएसटी) द्वारा ‘मंथन’ कल आज और कल कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21 सितंबर, 2024, शनिवार को शाम 9ः15 बजे से स्थानीय तेरापंथ सभा भवन, हनुमंतनगर में श्री विनोद जी मुथा (शाखा प्रभारी) अध्यक्षता में किया गया। पूर्व अध्यक्ष श्री रतन जी कटारिया, श्री गौतम जी खाब्या, श्री पवन जी बोथरा, श्री धर्मेश जी कोठारी, श्री महावीर जी चावत, श्री अंकुश जी बैद एवं मंत्री महोदय श्री महावीर जी कटारिया, श्री राजीव जी हीरावत का परिषद प्रबंधन मंडल द्वारा तिलक लगाकर जैन पट्ट एवं मोमेंटो द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नवकार महामन्त्र के मंगलाचरण से हुई। विजयगीत का संगान महाश्रमण सुर संगम से साथियों द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन श्री विनोद जी मुथा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आगाज भी उनके द्वारा किया गया। परिषद अध्यक्ष श्री कमलेश झाबक ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया एवं कहा कि अभातेयुप से ये ‘मंथन’ कल आज और कल ये कार्यक्रम आया है हमने कल क्या किया और हमको आज क्या करना है और कल हमको परिषद को आगे कैसे बढ़ना है इस के बारे में चिंतन करने के लिए आप सभी पूर्व अध्यक्षों एवं पूर्व मंत्रियों को ‘मंथन’ कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। संस्थापक अध्यक्ष श्री रतन जी कटारिया ने संगठन को मजबूत एवं फिटनेश के कार्यक्रम फिट युवा हिट युवा का निरंतर आयोजन एवं सभी किशोरों एवं युवाओ को कैसे जोड़ा जाय इस पर अपने सुझाव दिए। पूर्व अध्यक्ष श्री गौतम जी खाब्या ने सप्ताह में एक दिन सामूहिक सामयिक का आयोजन, तपोयज्ञ, एटीडीसी में नई मशीनरी एवं एक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन करने का सुजाव दिया। पूर्व अध्यक्ष श्री पवन जी बोथरा ने संगठन को मजबूत एवं हर एक सदस्य को एटीडीसी से जोड़िये एवं कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन एटीडीसी में हो। पुर्व अध्यक्ष श्री धर्मेश जी कोठारी अभातेयुप के सभी आयामों को करने की एवं ज्यादा से ज्यादा युवकों को इसमे कैसे जोड़ा जाय संगठन को मजबूत करने का सुझाव दिया। पुर्व अध्यक्ष श्री महावीर जी चावत ने सीपीएस, तपोयज्ञ, सामूहिक सामयिक एवं किशोर मण्डल को सक्रिय करने का सुझाव दिया। पूर्व अध्यक्ष श्री अंकुश बैद ने हर घर भिक्षु स्वर एवं जैन संस्कार विधि के द्वारा ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम करने का सुझाव दिया। मंत्री श्री महावीर जी कटारिया एवं श्री राजीव जी हिरावत ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। श्री विनोद जी मुथा ने सभी की जिज्ञासाओं का समाधान किया। सभी अध्यक्ष खुश हुए एवं अभातेयुप के इस कार्यक्रम ‘मंथन’ की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक एवं उपाध्यक्ष श्री राहुल जी मेहता एवं उपाध्यक्ष द्वितीय श्री देवेंद्र जी आंचलिया, सहमंत्री प्रथम श्री नवरतन जी बोल्या, सहमंत्री द्वितीय श्री रक्षित जी लोढा, कोषाध्यक्ष श्री धवल जी बोल्या, संगठनमंत्री श्री संदीप जी बाबेल का अथक श्रम नियोजित हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार मंत्री श्री संदीप जी चौधरी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स