Jain Terapanth News Official Website

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह : नागपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनिश्री अर्हत् कुमार जी ठाणा-3 के पावन सान्निध्य में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री राहुल जी कोठारी और उनकी नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 22 सितम्बर, 2024 को अणुव्रत भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। तत्पश्चात पूर्व टीपीएफ अध्यक्ष श्री प्रियंक जी छाजेड ने नव निर्वाचित टीपीएफ अध्यक्ष श्री राहुल जी कोठारी को शपथ दिलाई। टीपीएफ अध्यक्ष श्री राहुल जी कोठारी ने अपने कार्यकारिणी में प्रथम उपाध्यक्ष शिवाली जी पुगलिया, द्वितीय उपाध्यक्ष श्री नवीन जी सेठिया, मंत्री श्री विवेक जी पारख, कोषाध्यक्ष श्री सौरभ जी दफ्तरी, प्रथम सहमंत्री श्री नवीन जी बैद, द्वितीय सहमंत्री मधु डागा के साथ ही अपनी पूरी टीम की घोषणा की साथ ही शपथ भी दिलाई। पूर्व अध्यक्ष श्री प्रियंक जी छाजेड व पूर्व मंत्री श्रीमति शिवाली जी पुगलिया ने अपने दो साल के कार्यकाल मे अनुभवों को साझा किया व नई टीम को बधाई दी एवं उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री राहुल जी कोठारी ने अपने वक्तव्य मे उन पर विश्वास दिखाने पर पूरे समाज का आभार ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया के टीपीएफ नागपुर उसी जोश के साथ काम करेगी जिसके लिए वो जानी जाती है। उन्होंने श्रीमति अर्चना जी जैन का टी पी एफ राष्ट्रीय कार्यकरिणी मे नेशनल प्रेक्षा कॉन्वेनेर नियुक्त होने पर बधाई दी। मुनिश्री अर्हत् कुमार जी, मुनिश्री भरत कुमार जी व मुनिश्री जयदीप कुमार जी ने भी पूरी टीम के प्रति शुभ आशीर्वचन फरमाते हुए सभी के प्रति आध्यात्मिक मंगल कामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, तेरापंथ महिला मंडल मंत्री, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष, मंत्री व समाज के गणमान्य व्यक्तियों की सराहनीय उपस्थिति रही। आभार टीपीएफ मंत्री श्री विवेक जी पारख ने किया।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स