Jain Terapanth News Official Website

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘घर बने स्वर्ग’ का आयोजन : हैदराबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, हैदराबाद द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला “घर बने स्वर्ग” का भव्य आयोजन 22 सितंबर, 2024 को तेरापंथ भवन, डी.वी. कॉलोनी में हुआ। अध्यक्ष श्री अभिनंदन नाहटा ने सभी का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।
शासन श्री साध्वी श्री शिवमाला जी ने हैदराबाद श्रावक समाज द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की। साध्वीश्री ने परिवार में सौहार्द बनाए रखने के लिए सहिष्णुता को सबसे अधिक ज़रूरी तत्व बताया । जहाँ वाणी का संयम नहीं होता है वहाँ रिश्ते संभालना – बहुत मुश्किल हो जाता है। जहाँ अच्छे कार्य के लिए दूसरों की सराहना की जाती हैं। जहाँ संयुक्त परिवार के साथ रहा जाता है वहाँ रिश्ते अच्छे हो सकते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर श्री दिनेश जी बुरड ने बहुत ही अनोखे तरीक़े से परिवार में पनप रहे मतभेदों को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने सभी सास और बहुओं को मंच पर लाकर सभी मतभेदों को दूर कर गले मिलने के लिए प्रेरित किया। आपने ऐसे बहुमूल्य सूत्र बहनों को दिए जो रिश्तों को मधुर व सरस बनाने में कारगर सिद्ध होंगे। आपने बताया कि जीवन में कुछ भी हो हम उन्हें भुलना सीखें, आगे बढ़ना सीखें और सास-बहू के रिश्तो को प्रगाढ़ व मजबूत बनाने के लिए सास-बहू सेल्फी अपने कमरे में लगाने की सलाह दी। स्पीकर ने पारिवारिक और सामाजिक जीवन के कार्यों को प्राथमिकता अनुरूप संतुलन बिठा कर सुखी जीवन जीने के सिद्धांतों के बारें में बताया। आपने बताया जब इंसान की लालसा बढ़ती जाती है और वह कुछ पाने के लिए परिवार को अनदेखा करने लग जाता है तब उसके जीवन का संतुलन बिगड़ने लग जाता है और धीरे-धीरे निराशा की तरफ बढ़ने लगता है। श्री दिनेश जी बुरड ने अपनी ओजस्वी शैली में पारिवारिक सौहार्द कैसे रखें वह बहुत ही मार्मिकता से समझाया। बहुत ही रोचक व सटीक प्रेरणादायक प्रसंगो के माध्यम से आपने जीवन शैली को पूरी तरह से बदलने का आग्रह किया। आप श्री ने कहा अपने शरीर को नहीं आत्मा की शुद्धि का महत्व समझे अगर घर में सब ‘थोड़ा नम जाओ और थोड़ा गम खाओ’ सूत्र को अपनाएं तो घर निश्चित रूप से स्वर्ग की अनुभूति कराने वाला होगा। परिवार में सभी को किसी भी विषय में तुरंत प्रतिक्रिया न करके थोड़े समय बाद उसका उत्तर दें तो बहुत ही अच्छा होगा।
सदन में उपस्थिति सभी परिवारों को मंच पर लाकर आपस में खमतख़ामणा करवाए। यह पूरी परिषद के लिए बहुत ही भावुक क्षण बन गया। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मोमेंटो द्वारा श्री दिनेश जी बुरड का सम्मान किया। कार्यक्रम के आयोजन में सहमंत्री जिनेंद्र सेठिया और संयोजक यश बागरेचा, रवि चोरडिया, शुभम बम्बोली का एवं टीम तेयुप हैदराबाद का विशेष श्रम रहा। विशेष सहयोग मीनाक्षी जी सुराना और रीटा जी सुराना का रहा।
उपाध्यक्ष मनीष जैन, सहमंत्री जिनेंद्र सेठिया, कोषाध्यक्ष आशीष दक, संगठन मंत्री जिनेंद्र बैद की उपस्थिति थी। अनेक पूर्व अध्यक्ष बिमल हिरावत, विजय गेलडा, अमृत जैन आँचलिया, विमल पुगलिया, मुकेश सुराना, नवीन सुराना, नवनीत छाजेड, राहुल श्यामसुखा, प्रवीण श्यामसुखा, वीरेंद्र घोषल, निर्मल दुगड़ की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यशाला में करीब 150 से अधिक संभागियों ने भाग लिया। सभी ने अभातेयुप की इस कार्यशाला की सराहना की और इसे तेयुप हैदराबाद को निरंतर ऐसे कार्यशालाएं लगाने के लिए निवेदन किया। मंत्री अनिल दुगड़ ने आभार ज्ञापन किया।

 

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स