Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट-2024 का आयोजन : इचलकरंजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2024 का आयोजन अणुव्रत समिति इचलकरंजी द्वारा किया गया। इस वर्ष अणुव्रत क्रिएटिवविटी कॉन्टैक्ट 2024 का विषय व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के अंतर्गत चित्रकला, गायन, भाषण एवं निबंध की प्रतियोगिता इचलकरंजी के 12 स्कूलों में आयोजित की गई। इन 12 स्कूलों मे कुल 1365  विधार्थी ने इन सभी प्रतियोगिता मे भाग लिया। अणुव्रत क्रिएटिवविटी कॉन्टैक्ट 2024 को उत्साहपूर्ण एवं सफल बनाने मे संयोजिका काजल छाजेड एवं सह संयोजिका लवीना छाजेड ने अपना श्रम नियोजित किया।
इस कांटेस्ट को सफल बनाने मे अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पंकज जैन, सचिव मधुसदन मालपाणी संघटन मंत्री संतोष भंसाली सहित सभी कार्यकारिणी एवं प्रत्येक सदस्य का विशेष योगदान रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स