Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ का शपथ ग्रहण समारोह : पालघर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

टीपीएफ पालघर शाखा द्वारा आयोजित आरंभ-एक नई शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह और थ्पदंदबपंस ॅमससदमेे ैमउपदंत का आयोजन तेरापंथ भवन पालघर मे हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी द्वारा नवकार मंत्र के पावन उच्चारण से हुई। इसके बाद हेतल बाफना द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया, जिससे माहौल आध्यात्मिक हो गया। सर्वप्रथम तेरापंथ सभा, पालघर के अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा ने सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।
साध्वीश्री डॉ. पीयूष प्रभाजी ने नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। उन्होंने जीवन में नैतिकता और ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।
साध्वीश्री दीप्तियशा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तीय स्थिरता के साथ-साथ आध्यात्मिकता भी जीवन में अनिवार्य है।
टीपीएफ, पालघर के अध्यक्ष अंकित डांगी ने स्वागत भाषण और कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया।
धवल बाफना ने विशेष वक्ता रिशित शाह का परिचय कराया, जिन्होंने थ्पदंदबपंस ॅमससदमेे पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। रिशित शाह ने व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन, निवेश रणनीतियाँ और वित्तीय सुरक्षा के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम के दूसरे चरण आरंभ-एक नई शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत टीपीएफ गीत से हुई। मुंबई ज़ोन अध्यक्ष कमल जी मेहता ने टीपीएफ मुंबई की उपलब्धियों और नेशनल कॉन्फ्रेंस में ए श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार पालघर को मिलने की जानकारी दी।
राष्ट्रीय महामंत्री मनीष जी कोठारी ने टीपीएफ की विभिन्न गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। अंकित डांगी ने अपनी टीम की घोषणा की। कमल जी मेहता ने शपथ पत्र का वाचन कर नई टीम का शपथ ग्रहण कराया और साध्वीश्री डॉ. पीयूष प्रभाजी ने गीत द्वारा नई टीम को प्रेरणा दी और उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, पालघर के अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा, तेरापंथ सभा, विरार के अध्यक्ष अजयराज जी फुलफगर, तेयुप, पालघर अध्यक्ष भावेशजी जैन, तेयुप, विरार अध्यक्ष हितेशजी हिंगड, तेरापंथ महिला मंडल, विरार की मंत्री ज्योति डांगी, अणूव्रत समिती संयोजक वेस्टर्न लाइन रमेशजी हिंगड़ सहित लगभग 200 सदस्य, वसई से पालघर तक के क्षेत्रों से उपस्थित थे।
विरार सभा के अध्यक्ष अजयराज जी ने विरार समाज की ओर से समूहिक खमतखमना किया व टीपीएफ की नव कार्यकारणी को प्रोत्साहित किया।
अंत में विक्रम बाफना ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया, जिससे कार्यक्रम की सफलता का समापन हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप, पालघर व पालघर समाज का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम का संचालन हितेश बोराना ने किया ।
टीपीएफ से अमर बाफना, योगेश बाफना, मनीषा बाफना, मयुरी सोलंकी, स्वीटी कोठारी, मनीषा संचेती, अरविंद धाकड, शैलेश राठोड, अशोक धाकड, जीनल सिसोदिया, मेहुल जैन, हर्ष जैन, साहिल जैन, हितेश जैन, जयेश राठोड उपस्थीत थे। इस भव्य आयोजन ने टीपीएफ पालघर के भविष्य को नई दिशा दी और संगठन के उद्देश्यों की प्राप्ति के प्रति सदस्यों में उत्साह और प्रेरणा जगाई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स