अभातेयुप के त्रिआयाम सेवा, संस्कार, संगठन में संस्कार के अन्तर्गत तेयुप, भीम द्वारा दिनांक 22.09.2024 को वशस्वी पितलिया पुत्री श्री विशाल जी पितलिया, वेधवी पितलिया पुत्री श्री विशाल जी पितलिया का जैन संस्कार विधि से जन्मदिन का कार्यक्रम तेरापंथ सभा भवन, भीम में आयोजित किया गया।
नवकार मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संस्कारक श्री सुनील जी मुणोत ने मंगल भावना यंत्र के बारे में जानकारी प्रदान की एवं मंगल मंत्रोच्चारण से कार्यक्रम को विधिवत संपादित किया। कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष श्री कमलेश जी मुणोत ने पितलिया परिवार एवं संस्कारक श्री सुनील जी मुणोत का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाएँ एवं ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी आदि उपस्थित कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद भवन में बिराजित साध्वीश्री अर्हतप्रभा जी के ठिकाने पर जाकर मंगल पाठ सुना।