दिनांक 22 सितंबर को तेरापंथ युवक परिषद, विजयवाडा ने तेरापंथ भवन में आभातेयुप निर्देशित मंथन-कल आज और कल कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र एवं विजय गीत से हूई। अध्यक्ष श्री अभय नौलखा ने पधारे हुए सभी पूर्व अध्यक्ष-मंत्री एवं तेयुप सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप सदस्य श्री आकाश बैद ने किया। सन् २००२-०३ से २०२४-२५ के सभी अध्यक्ष एवं मंत्री का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी अध्यक्ष एवं मंत्री ने अपने अनुभव एवं सुझाव व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष श्री अशोक बागरेचा, सभा मंत्री श्री मनोज पुगलिया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री निर्लेश डागा, अणुव्रत समिति मंत्री श्री नरपत सेठिया, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती कुसुम डोसी, महिला मंडल उप-मंत्री श्रीमती संगीता दुगड़ एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। मंत्री श्री संदीप कोठारी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024