दिनांक 22 सितंबर 2024, रविवार को तेरापंथ भवन, नागोरी गार्डन में साध्वी श्री कीर्ति लता जी ठाणा -4 के सानिध्य में ’मंथन: कल आज और कल’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से की गई। स्वागत वक्तव्य तेयुप, भीलवाड़ा के वर्तमान अध्यक्ष पीयूष रांका द्वारा दिया गया एवं कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
’इस अवसर पर साध्वी श्री कीर्ति लता जी एवं साध्वी श्री श्रेष्ठ प्रभा जी ने भी अपना वक्तव्य प्रदान किया।’
तेयुप भीलवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष संपत जी सामसुखा, भेरुलाल जी बापना, अनिल जी चौधरी, दिलीप जी रांका, नवरत्न जी डागा, अमित जी महता, राकेश जी रांका, ललित जी दूगड़, राकेश जी झाबक, पवन जी कोठारी, सुनील जी बनवट, संदीप जी चोरड़िया, सुरेश जी चौरडिया एवं पूर्व मंत्री रजनीश जी नौलखा, दिनेश जी पितलिया, अभिषेक जी आचलिया एवं तेयुप भीलवाड़ा की प्रबंध मंडल से सहमंत्री दीपक जी पिपलिया, संगठन मंत्री बादल जी मेहता उपस्थित रहे।
तेयूप भीलवाड़ा के पूर्व अध्यक्षों ने अभातेयुप के त्रिआयमी उद्देश्य सेवा, संस्कार एवं संगठन के अंर्तगत विभिन्न आयामों की जानकारी एवं अपने अनुभव साझा किए एवं उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन मंत्री महावीर खाब्या द्वारा किया गया।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024