अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा दिनांक 21 सितंबर को आरएनटी न्यु ऑडिटोरियम में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
इस भक्ति संध्या में मुख्य संगायिका आर.जे. राजुल जी सुराना, सूरत और यश जी बेद, बीकानेर ने अपनी सुमधुर आवाज़ से सब के मन को मोहित कर दिया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से सहमंत्री लक्की जी कोठारी व उदयपुर शाखा प्रभारी देव जी चावत की गरिमामय उपस्थिती रही। तेरापंथ सभा उदयपुर, अन्य संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण व उदयपुर परिषद से अ.भा.ते.यु.प. साथी भी उपस्थित रहे। ते.यु.प. उदयपुर के सभी अर्थ प्रदाता का उपरणा व मोमेंटो द्वारा स्वागत किया गया।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष कमल जी नाहटा द्वारा सभी के प्रति मंगल कामना प्रेषित की गई। स्वागत उद्बोधन तेयुप अध्यक्ष भूपेश जी खमेसरा द्वारा किया गया एवं आगामी समय में गुरुदेव के उदयपुर पदार्पण की संभावना को लेकर युवा शक्ति के संगठन को मजबूत करने की एवं कार्यक्रमों में सभी के सहयोग की अपेक्षा की। मंच संचालन उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक अशोक जी चौरडिया ने किया एवं आभार मंत्री साजन जी मांडोत ने किया।