समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत अ.भा.ते.म.मं. द्वारा निर्देशित, शाखा् महिला मंडल, अहमदाबाद द्वारा दिनांक 21.9.2024, को संस्कारशाला A way To Happiness के तहत आयोजित आठ कार्यशाला में से-विषय ‘सत्य और ईमानदारी’ पर तृतीय चरण आयोजित किया गया। स्कूल pritampura shala No 3 में प्रशिक्षण देने महिला मंडल गए।
उपस्थिति २०० छात्र। नमस्कार महामंत्र और प्रेक्षा गीत का संगान किया प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रेक्षा प्रशिक्षिका पिस्ता देवी छाजेड़ ने बच्चों को योग एवं ध्यान की उपयोगिता बताते हुए आलस्य नहीं करना चाहिए। टॉपिक-सत्य और ईमानदारी पर प्रकाश डाला। भारती जी चिंडालिया संकल्प करवाया। स्कूल के बच्चों ने सत्य एवं ईमानदारी पर कहानी सुनाई, बच्चों ने एकाग्र चित्त से कहानी सुनी, और बच्चों से कहानी पर आधारित प्रश्न पूछे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवम प्रशिक्षकगण ने मंडल की बहनों का धन्यवाद किया और हमारे इस कार्य की खूब प्रशंशा की। कार्यशाला का कुशलसंचालन ओर आभार ज्ञापन प्रसार मंत्री श्वेता लूनिया ने किया। स्कूल की आवश्यकता अनुसार बवसवनतपदह इववो स्कूल में दी।बच्चों में चॉकलेट्स का वितरण करते हुए कार्यशाला का समापन किया। सहमंत्री सुमन कोठारी, प्रचार प्रसार मंत्री श्वेता लूनिया, प्रेक्षा प्रशिक्षिका पिस्ता देवी छाजेड़,भारती जी चिंडालिया उपस्थित रहे। आज की कार्यशाला आनंदमयी वातावरण मे हर्षाेल्लास के साथ पूर्ण की गई।