समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला A way to happiness प्रोजेक्ट के अंतर्गत शाहीबाग शाला नंबर 4 राणी सती पुलिस कमिश्नर के पास को संरक्षण में लिया गया जिसका तीसरा चरण दिनांक 19.9.24 को संपन्न हुआ।
महिला मंडल अध्यक्षया हेमलता जी परमार ने बच्चों को माता का सम्मान करके जीवन में कैसे आगे बढ़ना उसकी प्रेरणा दी। माता-पिता की बच्चों के जीवन में क्या अहमियत है, उस पर प्रकाश डाला।
रेखा बाफना ने माता-पिता और बड़ों का सम्मान कैसे करें विषय पर बच्चों को शिक्षाप्रद कहानी सुनाई। रंजना डांगी ने महाप्राण ध्वनि करवाई और बच्चों को इससे लाभ के बारे में बताया। स्कूल के बच्चों ने भी कहानी के माध्यम से विषय की प्रस्तुति दी।
कहानी सुनाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। उषा कोठारी ने कहानी से संबंधित प्रश्न पूछे। स्कूल टीचर ने महिला मंडल के कार्यों की प्रशंसा करते आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्षया हेमलता जी परमार, उषा कोठारी, रंजना डांगी, रेखा बाफना, ममता तातेड की उपस्थिति रही।