अखिल भारतीय तेरापथ युवक परिषद का प्रकल्प जैन संस्कार विधि जीवन के प्रत्येक मांगलिक कार्यों के लिए संपादित करने का सबसे अच्छा माध्यम है।
इस संदेश को शिरोधैर्य करते हुए आज दिनांक 22/9/2024 को शुभ मुहूर्त में लूणकरणसर में श्रीमती मोनिका देवी नौलखा की 15 की तपस्या के पारणा का कार्यक्रम परिसम्पन्न हुआ।
जैन संस्कारक नरेंद्र जी नाहटा और सुमित जी सांड ने विशिष्ट मंत्रोच्चार द्वारा जैन संस्कार विधि से परिसपन्न करवाया।
इस अवसर पर संस्कारक ने मंगल भावना यंत्र और जैन संस्कार विधि की महत्व में उपयोगिता का प्रतिपादन किया व तपस्ण सहित सभी उपस्थित महानुभावों को त्याग प्रत्याख्यान करवाये।
साथ ही जैन संस्कार विधि द्वारा पारणा करने का निर्णय लेने के लिए परिवारजनों को बधाई दी गई।
परिवारजनों ने संस्कारकों का आभार व्यक्त किया।
इस शुभ अवसर पर परिजन उपस्थिति रहे उन्होंने जैन संस्कार विधि में अच्छी रुचि दिखाई एवं पूरी विधि को सुनकर, देखकर काफी प्रभावित हुए। इस शुभ अवसर पर तेयुप लूणकरणसर मंत्री अमित बोथरा, तेयुप सदस्य लोकेश दूगड़, प्रवीण बोथरा, मुकेश बाफना सभा अध्यक्ष श्रीमालचंद जी नौलखा उपस्थित रहे।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024