Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : सरदारपुरा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा के तत्त्वावधान में लगे रक्तदान शिविर में 165 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
साध्वी श्री जिनबाला जी आदि ठाणा-4 के मंगल मंत्रोच्चार पाठ द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।
तेयुप, सरदारपुरा अध्यक्ष मिलन बांठिया ने बताया की हर वर्ष तेयुप सरदारपुरा अभातेयुप के निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाती रहती है। इस वर्ष मार्च माह में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में पूरे राजस्थान में जगह-जगह पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर सेठ भंवरलाल सुन्दर देवी कोठारी मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तेरापंथ भवन अमरनगर में आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर संयोजक धीरज बेंगानी, जिनेन्द्र बोथरा, अनंत मेहता व रोहित जीरावला ने बताया कि शिविर में जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती घनश्याम जी ओझा, पूर्व महापौर देवेन्द्र जी सालेचा, एसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र जी बोथरा, नकोड़ा तीर्थ ट्रस्टी राजेंद्र जी साँखला, एफ़आईआई से आदर्श जी शर्मा, मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जी जौहरी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश जी जीरावला, सभा उपाध्यक्ष दिनेश जी कोठारी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस शिविर में तेयुप द्वारा नेत्रदान जागरूकता का भी अभियान चलाया गया। नेत्रदान राष्ट्रीय प्रभारी कैलाश जी जैन ने बताया रक्तदान में आये रक्तवीर और सभी अथिति में कुल 180 व्यक्तियों ने मरणोपरांत नेत्रदान में सहभागिता दर्ज कराई।
तेयुप, सरदारपुरा के मंत्री देवीचंद तातेड ने कैंप मे पधारे हुए सभी रक्तवीरों, प्रायोजक परिवार ब्लड बैंक टीम व रक्तशाला टीम आदि के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ प्रियंका जी बैद ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स