अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित VISION FOR VISIONLESS के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद् गुवाहाटी द्वारा नेत्रदान जागरूकता के लिए एक रैली का आयोजन सुबह 6 बजे दिघलीपुखरी में आयोजित की गई। रैली में अभातेयुप सदस्य श्री सुमनेश कोठारी, तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष श्री जयंत सुराणा, अध्यक्ष श्री सतीश कुमार भादानी, मंत्री श्री पंकज सेठिया सहित सभी पदाधिकारीगण, संयोजक श्री विनीत चिंडालिया, काफी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य एवं साधारण सदस्य उपस्थित थे। नेत्रदान जागरूकता रैली में काफी लोगों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरा। इस रैली के माध्यम से उपस्थित लोगों को नेत्रदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं नेत्रदान संकल्प करने के लिए प्रेरित किया गया।
