अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संगठन के क्षेत्र में निर्देशित कार्यक्रम ‘मंथन’ का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद, बीदासर द्वारा किया गया। नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री पारस बैद, समस्त युवा साथियों और सभी अभूतपूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।
तेयुप बीदासर के अभूतपूर्व अध्यक्ष व मंत्री श्री निर्मल कुमार बैंगवानी, श्री मोहनलाल मणोत, श्री भैंरुदान बच्छावत, श्री शांतिलाल बैंगानी, श्री नवनीत बांठिया, श्री अंकित बैंगानी की गरिमामय उपस्थिति रही ।
संगठन के कल, आज और कल पर विचार-विमर्श करते हुए श्री निर्मल कुमार बैंगवानी एवं श्री भैंरुदान बच्छावत ने मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला और अपने अनुभवों को साझा किया और संगठन को सुदृढ़ करने हेतु अपने विचार व्यक्त किए।
तेरापंथ युवक परिषद प्रबंध मंडल से अध्यक्ष श्री पारस बैद, मंत्री श्री रितिक बोथरा, कोषाध्यक्ष श्री चिराग बैंगानी की उपस्थित रही।
साथ ही तेयुप से श्री चिराग गिड़िया, श्री सौरव छाजेड़, श्री भरत बैंगानी, श्री आलोक छाजेड़, श्री शांतिलाल बैंगानी, श्री रौनक दुगड़, श्री निखिल दुगड़, श्री विनय सेखाणी, श्री विवेक छाजेड़ की उपस्थिति रही।
तेयुप मंत्री श्री रितिक बोथरा ने मंच संचालन सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी ने कार्यक्रम मंथन पर आत्मतोष प्रकट किया।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024