श्रीमती सुन्दर देवी-हड़मान मल जी छाजेड़ की पड़ पोत्री, श्रीमती मधु- जेठमल जी छाजेड़ की पोत्री, कुणाल – अंकिता छाजेड़ की नवजात पुत्री रत्न का नामकरण संस्कार होटल मिलेनियम, गंगाशहर में जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में जैन संस्कारक पवन छाजेड़ और देवेन्द्र डागा ने विधि-विधानपूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार सहित जैन संस्कार विधि से नामकरण का कार्यक्रम करवाया गया।
जैन संस्कारक पवन छाजेड़ द्वारा परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। जैन संस्कारक देवेन्द्र डागा ने नामकरण पत्रक का वाचन किया। इस अवसर पर जैन लूणकरण छाजेड़ आदि पारिवारिक जनों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी। सभी ने तेयुप, गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024