अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में प्रथम अंतरराष्ट्रीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का आगाज दिनांक 22.09.2024 को तेरापंथ युवक परिषद बीरगंज (नेपाल) में किया गया।
इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन बीरगंज में हुआ है।
कार्यशाला का आगाज नमस्कार महामंत्र के मंगल मंत्रोच्चार से एवं विजय गीत के संगान के साथ हुआ।
’जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो!’
कार्यशाला के प्रथम दिन के प्रथम सत्र एवं द्वितीय सत्र में ट्रेनर सुश्री दीया ओसवाल पधारी उन्होंने बेहद ही कलात्मक एवं सुंदर तरीके से सभी प्रतिभागियों को सीपीएस की ट्रैनिंग दी।
अभातेयुप द्वारा निर्देशित एवं तेयुप बीरगंज, नेपाल द्वारा आयोजित सीपीएस कार्यशाला में कुल 49 सदस्य भाग ले रहे है एवं 2 बैच के साथ कार्यशाला की जा रही है।