अभातेयुप के महान उपक्रम मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत तेयुप, बीरगंज के द्वारा वृहद स्तर पर 11 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। दिनांक 17 सितंबर से 20 सितंबर तक 4 दिनों में 5 कैम्प आयोजित करके 283 यूनिट ब्लड संग्रहण किया है। यह सभी शिविर तेयुप, बीरगंज के द्वारा विभिन्न उद्योगों में, हॉस्पिटल में आयोजित किए जा रहे। 11 दिवसीय रक्तदान का समापन 20 सितंबर को हो गया कुल 1127 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
तेयुप बीरगंज के अध्यक्ष श्री लोकेश जी जम्मड के नेतृत्व में तेयुप के सभी साथियों के द्वारा बेहद ही कलात्मक तरीके से शिविर आयोजित किए गए। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में नेपाल रेड क्रॉस सोसाइटी (ब्लड बैंक) का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम के संयोजक श्री धीरज बोरड़ एवं सहसंयोजक श्री नरेश भंसाली एवं श्री सौरभ भूतोड़िया है।