अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, पूर्वांचल-कोलकाता द्वारा मंथन कार्यक्रम राधे पैलेस, लेकटाउन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक मंगलाचरण से किया गया। तेयुप पूर्वांचल-कोलकाता अध्यक्ष श्री नवीन सिंघी ने पधारे हुए सभी पूर्वाध्यक्ष, परामर्शक, पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यों का स्वागत किया। सभी पूर्व अध्यक्षों को मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया। अनुभव सत्र में सभी ने अपना अनुभव साझा किया। तेयुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं निर्देशित होने वाले सभी उपक्रम को सदन के समक्ष रखा गया। प्रबंध मंडल ने ज्वलंत सवालों से जूझने के लिए मंथन कार्यक्रम को एकमात्र मौके के रूप में देखा और सभी परिषद-हितेषी युवकों के साथ संगठन के हित में भविष्य के लिए एक नया पथ तैयार हो सके, इसके लिए मिलकर गहन मंथन किया। तेयुप पूर्वांचल-कोलकाता के पूर्व अध्यक्षों ने वर्तमान अध्यक्ष को कैसे परिषद को और अच्छी तरह से अग्रसर किया जा सके ऐसे सुझाव दिये, ए.टी.डी.सी. के संदर्भ में अच्छा जिज्ञासा समाधान हुआ, एक आत्मविश्वास की लहर परिषद के हर युवा में साफ झलक रही थी। सभी सदस्यों के साथ मंथन के पश्चात परिषद् ने मंथन के चर्चा को केवल चिंतन के लिए नहीं छोड़ा अपितु सभी के सलाह को शिरोधार्य करते हुए सभी सुविचार को तत्कालीन प्रभाव से क्रियान्वित किए जाने की रूपरेखा रखी एवं हर कार्य के संयोजक बनाए गए, जो उपयुक्त कार्य को यथाशीघ्र विधि सम्मत यथार्थ करने का प्रयास करेंगे। ये संगठन के सभी परिषदों के लिए निश्चित ही लाभकारी एवं मंगलकारी होगा।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024