Jain Terapanth News Official Website

नवनिर्मित क्लिनिक का शुभारंभ : सांताक्रुज

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

भादुड़ी तेरस के शुभ दिवस पर डॉ. श्रीमती अंकिता अनिल जी चपलोत (सांताक्रुज/जोर) के नवनिर्मित क्लिनिक ‘अर्हम क्लिनिक’ का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संपादित हुआ।
संस्करक श्री राजेश जी चौधरी, श्री मुकेश जी मादरेचा, श्री किरण जी परमार श्री दिलीप जी कोठारी, श्री जयेश जी चोरडिया द्वारा मंगल मंत्रोच्चार से पूर्ण वातावरण मंगलमय हो गया। त्याग, प्रत्याख्यान, अभिव्यक्ति का रहा साथ। मंगल भावना पत्र भेंट एवं मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स