Jain Terapanth News Official Website

जैन विद्या परीक्षा प्रमाण पत्र वितरण समारोह : पालघर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

समण संस्कृति संकाय द्वारा आयोजित जैन विद्या परिक्षा के प्रमाण पत्र वितरण समारोह साध्वी श्री डॉ. पीयूष प्रभा जी ठाणा 4 के मंगल सान्निध्य में तेरापंथ भवन, पालघर में आयोजित किया गया।
साध्वी श्री डॉ. पीयूषप्रभा जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई और जैन विद्या परिक्षा देने की प्रेरणा दी।
सभी का स्वागत केंद्र व्यवस्थापक श्री सुखलाल जी तलेसरा ने किया। जैन विद्या परीक्षा की जानकारी सभी परीक्षार्थियों को दी और इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जैन विद्या परीक्षा में भाग लेने का आह्वान किया।
पालघर तेरापंथी सभा द्वारा केंद्र व्यवस्थापक के रूप में निरंतर 35 वर्षों से सेवारत श्री सुखलाल जी तलेसरा का साहित्य और उपरणा से सम्मान किया गया।
सभा अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा, तेयुप मंत्री विक्रम बाफना, सभा परामर्शक भगवानलाल जी सिंघवी आदि ने जैन विद्या के बारे में अपने विचार रखे। तत्पश्चात सभी सफल परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन सभा मंत्री एवं सह केंद्र व्यवस्थापक दिनेश राठौड़ ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स