अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंड़ल, इचलकरंजी द्धारा आयोजित ’समृद्ध राष्ट्रीय योजना’ कार्यशाला के अंतर्गत ‘संस्कारशाला’ का ’प्रथम चरण’ साईं इंगलिश स्कूल में आयोजित किया गया। विषय था ’आलस्य नहीं समय का सदुपयोग करे’। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र और महाप्राण ध्वनि से हुई। नमस्कार महामंत्र का उच्चारण सामूहिक रूप से करवाया गया।
कार्यसमिति सदस्या समताजी चौपड़ा ने ’महाप्राण’ ध्वनि का प्रयोग करवाया और उसका लाभ भी बताया।
अध्यक्ष शिल्पाजी बाफ़ना ने सबका स्वागत किया और बच्चों को कार्यशाला के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
मितलजी छाजेड ने बच्चों को बताया कि किस तरह आलस्य नहीं करना चाहिए और समय का उपयोग करके अपने जीवन में सफलता हासिल करें।
समताजी चोपड़ा ने बच्चों को योगा के बारे में समझाते कोन से योगा करने से आल्सय दूर भागता है और पूरा दिन ऐक्टिव बनता है। अजंता सुराना ने बच्चों को कुछ मुद्राएँ बताई, जिसे आलस्य नहीं आये।
मंत्री मीना भंसाली ने स्कूल के प्रिंसिपल एवं स्टाफ़ का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में लगभग 120 बच्चों की उपस्थिति रही। प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को गिफ्ट भी दिये गए।
