अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आयाम सेवा – संस्कार – संगठन के पूर्ति करने की कोशिश करते हुए अग्रिम संस्था तेरापंथ युवक परिषद, लिलुआ और Mckv Alumini Association के संयुक्त तत्वावधान में सेवा कार्य का आयोजन बादामी देवी शारदा शिशु मंदिर, हावड़ा में सेवा कार्य किया गया।
परिषद की ओर से मंत्री श्री जयंत घोड़ावत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के संयोजकों को साधुवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम को नवकार मंत्र के संगान से आरंभ किया गया। आश्रम के 30 बच्चों मे वस्त्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम में तेयुप, लिलुआ के मंत्री श्री जयंत घोड़ावत कार्यकारणी सदस्य श्री अंकुश जैन और श्री राहुल चोपड़ा और Mckv Alumini Association के अध्यक्ष श्री रोशन सिंह और उनकी टीम ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024