अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संगठन के क्षेत्र में निर्देशित कार्यक्रम ‘मंथन’ का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद, लिलुआ द्वारा किया गया। नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तेयुप अध्यक्ष श्री अमित जी बांठिया ने समस्त युवा साथियों और सभी भूतपूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।
तेयुप, लिलुआ के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री विकास जी पुगलिया, श्री विकाश जी बिनायकिया, श्री अंकुश जी छाजेड़, श्री दीपक जी बागरेचा, श्री अमृत जी बाफना, श्री विनय जी बाफना, श्री राहुल जी चोपड़ा, श्री मानव जी बैद और श्री आशीष जी चोपड़ा की गरिमामय उपस्थिति रही।
संगठन के कल, आज और कल पर विचार-विमर्श करते हुए संपूर्ण भूतपूर्व अध्यक्षों एवं मंत्रियों ने मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला और अपने अनुभवों को साझा किया और संगठन को सुदृढ़ करने हेतु अपने विचार व्यक्त किए।
तेयुप मंत्री श्री जयंत घोड़ावत ने मंच संचालन सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रश्न उत्तर एवं चर्चा-प्रतिचर्चा के पश्चात् मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
और भी
जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : गोरेगांव (मुंबई)
October 15, 2024
लोगस्स कल्प अनुष्ठान का आयोजित : ईरोड
October 15, 2024
अनुशासन दिवस का आयोजन : बेंगलुरु
October 15, 2024