समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत शाहीबाग हिंदी सरस्वती मंदिर शाला नंबर-1 को संरक्षण में लिया गया उसका दूसरा चरण संपन्न हुआ। सुमन कोठारी ने आलस्य नहीं समय का सदुपयोग करें पर बच्चों को को शिक्षाप्रद कहानी सुनाई। पूर्व मंत्री अनीता जी कोठारी में बच्चों को अनुशासित रहने की प्रेरणा दी। सह शिक्षा प्रभारी ममता बागरेचा ने महाप्राण ध्वनि करवाई और बच्चों को इससे लाभ के बारे में बताया। स्कूल के बच्चों ने भी स्टोरी के माध्यम से विषय की प्रस्तुति दी। मंडल के द्वारा स्कूल के बच्चों को बैडमिंटन वितरण किए गए। कहानी सुनाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। प्रिंसिपल व टीचर ने महिला मंडल के कार्यों की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।