समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला । A way to happiness 8 कार्यशालाओं के अंतर्गत अगस्त माह का प्रथम चरण आयोजित किया। कांकरिया म्युनिसिपलटी शाला नंबर 8 को संरक्षण में लिया गया।
नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। मंजू दुगड ने महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। मंजू पटवा ने महाप्राण ध्वनि के वैज्ञानिक का धार्मिक लाभ बताएं। अंजू दुगड ने अनुशासन पर बच्चों को शिक्षाप्रद कहानी सुनाई। कहानी से संबंधित प्रश्न पूछे। बच्चो ने कहानी सुनाई। ललिताजी बोहरा की तरफ से स्कूल में एक अलमारी भेंट की गई।
कहानी सुनाने वाले एवं प्रश्न का उत्तर देने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। रेखा लुनिया ने बच्चों को संकल्प करवाए, उसके बाद क्लास संपन्न की गई। प्रिंसिपल व टीचर ने महिला मंडल के कार्यों की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।
