जीवन विज्ञान का सुंदर कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लावा सरदारगढ राजस्थान में वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक मुद्रा विज्ञान विशेषज्ञ पारसमल दुगड़ ने बालिका विद्यालय में स्मरण शक्ति कैसे बढ़ाएं अपने गोल को कैसे अचीव करें इस पर सुंदर कार्यक्रम दिया। स्वस्थ रहने के लिए ताड़ासन कोणासन आदि आसन करवाये।
स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए दीर्घ श्वांस प्रेक्षा, महाप्राण ध्वनि ज्ञान मुद्रा, ज्ञान केंद्र पर पीले रंग का ध्यान आदि कई प्रयोग करवाए एवं पॉजिटिविटी बढ़ाने की गुर सिखलाए।