Jain Terapanth News Official Website

‘मंथन: कल आज और कल’ कार्यक्रम का आयोजन : कोलकाता

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेयुप कोलकाता मैन द्वारा 60 साल बेमिसाल के अंतर्गत ‘मंथन: कल आज और कल’ कार्यक्रम का आयोजन परिषद कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील जी दुगड, श्री मनीष जी डागा, श्री अभिषेक जी मनोत, पूर्व मंत्री श्री बिरेन्द्र जी हीरावत, पूर्व सहमंत्री श्री राहुल जी हीरावत, कोलकाता मैन परिषद में विलीन मध्य उत्तर कोलकाता के संस्थापक अध्यक्ष श्री शशि बैद सहित वर्तमान प्रबंध मंडल एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष श्री विवेक सुराणा ने मंगलाचरण एवं अतिथियों के स्वागत में अपना वक्तव्य रखा तथा मंथन के उद्देश्य को सबके समक्ष रखा की कैसे कल (अनुभवी पूर्व पदाधिकारी) आज (हम) और कल (भविष्य में आने वाले युवा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी) का संगम होने से हम परिषद में नव आयामों का सृजन कर सकते है। साथ ही संगठन की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का समाधान किस प्रकार किया जाए इस पर चिन्तन किया गया, जिसमे सभी पूर्व अध्यक्षों ने अपने कार्यकालो के संस्मरण साझा करते हुए कैसे कठिनाईओं से उभर के पार पाया जाए उस पर अपने सुझाव दिए। विशेष रूप से श्री सुनील जी दुगड ने किसी भी कार्य को गुणवतापूर्वक करने एवं संगठन के हर कार्य में तेयुप की ब्रांडिंग एवं पहचान को सोसल मीडिया एवं डिजिटल पद्दति पर ध्यान देने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया। तत्पश्चात पूर्व प्रबंधन द्वारा वर्तमान नेतृत्व से सवाल जवाब और विचारों सुझावों का आदान-प्रदान हुआ। अनेक प्रेरणादायी संस्मरणों को सभी ने सराहा। अंत में वर्तमान मंत्री श्री नमन सुराणा द्वारा सभी का आभार ज्ञापन किया गया एवं सभी पूर्व प्रबंध मंडल का स्मृति चिह्न के द्वारा सम्मान किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स