तप आत्मकल्याण का मार्ग है तो उसकी अनुमोदना भी कर्म निर्जरा है। इसी क्रम में नोखा निवासी रिश्डा, कोलकाता प्रवासी श्री रेंवतमल जी सुशीला देवी रांका की पुत्रवधू एवं परिषद के कोषाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ रांका की धर्मपत्नी श्रीमती साधना रांका के दिनांक १६ के तप के उपलक्ष में अनुमोदना हेतु तेयुप कोलकाता मैन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए एवं भजनों के द्वारा तपस्विनी के तप की अनुमोदन की। उल्लेखनीय है की श्रीमती साधना जी के वर्षीतप भी गतिमान है।
अनुमोदना के अवसर पर परिषद के अति विशिष्ट सहयोगी बड़े भाई श्री मनोज जी सुराणा उपस्थित थे एवं रिश्डा से श्री सुरेन्द्र जी बैद, पवन जी बैद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफलतम रूप से आयोजन करने में परिषद के मंत्री श्री नमन सुराणा, कोषाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ रांका एवं सहमंत्री पियूष बैद का उल्लेखनीय सहयोग रहा।